Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के मरीचा गांव में कुर्की की कार्रवाई की गई. दारोगा रंगलाल साह ने बताया कि साल 2002 में मरीचा निवासी नंद किशोर राय के बेटे सुरेश राय पर काम मापतौल के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद लगातार कार्रवाई चल रही थी. लेकिन वह सरेंडर नहीं कर रहा था. सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की गई. जिसमें घर के कई सामानों को कुर्क किया गया. इस अभियान में एसआई अभिजीत कुमार सतीश, श्वेता कुमारी, ओम प्रकाश, बैजू पासवान आदि ने भाग लिया. दूसरी ओर पुलिस ने चकलालशाही निवासी रामलाल सहनी के पुत्र विक्रम सहनी को गिरफ्तार किया है. वह पुराना वारंटी बताया गया है. यह जानकारी थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें