Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कारगिल विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. धर्मपुर बांदे पंचायत के बिशनपुर स्थित मणिपाल एकेडमी में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रिंसिपल इंद्रमणि कुमारी व निदेशक सतीश कुमार ने कारगिल से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की जानकारी बच्चों को दी. मौके पर मुकेश कुमार राज, मो. परवेज आलम, ललिता देवी, ममता देवी, अभिलाषा कुमारी, पूजा कुमारी, सुदेश कुमार सुमन आदि मौजूद थे. आरके मेमोरियल स्कूल हुसैनीपुर रोड कवचों में कारगिल विजय दिवस के मौके पर बच्चों को शहीद हुए सैनिकों की वीरता की कहानी बताई गई. मौके पर वीरेंद्र ठाकुर, ऋषि कुमार चौधरी, सूर्या कुमार, आदित्य वर्मा, दीपा कुमारी, जुली कुमारी, प्रियंका कुमारी, अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी, रुक्मिणी कुमारी, साजन कुमार थे. चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने बच्चों को कारगिल विजय दिवस के ऐतिहासिक पल की जानकारी देते हुए कहा कि सैनिकों की शहादत पूरे देश को गौरवान्वित कर रही है. मौके पर अजय कुमार, राजू पटेल, मनीष पटेल, सुनील कुमार, मंजीत कुमार, दयानंद आर्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें