Samastipur : अभ्यास वर्ग से कार्यकर्ताओं का चरित्र निर्माण होता है : कौशल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के यूआर कॉलेज इकाई की बैठक हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | June 17, 2025 5:23 PM
feature

रोसड़ा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के यूआर कॉलेज इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता कॉलेज सह मंत्री सुमंत कुमार सिंह ने की. जिला सहसंयोजक कौशल किशोर राय ने कॉलेज इकाई के पुनर्गठन, नगर इकाई पुनर्गठन, विस्तार व प्रांत अभ्यास वर्ग वैशाली की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रांत अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को निश्चित रूप से जाना चाहिए. वर्ग करने से कार्यकर्ता के चरित्र का निर्माण होता है. वर्ग के माध्यम से छात्र-छात्राओं की आंतरिक कुशलता को एक बड़ा मंच मिलता है. जिससे वह आगे चलकर अपने राष्ट्र का नाम आगे बढ़ाने का काम करते हैं. विद्यार्थी परिषद का मूल मंत्र ही ज्ञान शील एकता है. इस वर्ग के माध्यम से इस मंत्र को अपने जीवन में चरितार्थ करने की आवश्यकता होती है. कार्यकर्ता वर्ग में जब जाते हैं तो उन्हें दायित्व मिलता है. अपने दायित्व का निर्वहन किस प्रकार से करें इसका प्रशिक्षण भी वर्ग के माध्यम से ही मिलता है. चाहे वह सामाजिक गतिविधियां हो या राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की इच्छा इस पथ पर काम करना परिषद का वर्ग ही सिखाता है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश वर्णवाल ने 9 जुलाई को स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता, संगीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, कविता, विहार संस्कृति का गौरव झिझिया आदि की चर्चा की. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संचालन समिति बनाया गया. इसमें कार्यकर्ता को अलग-अलग कार्यभार सौंपे गये. अभाविप कॉलेज इकाई के अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की समस्या है जिससे सभी छात्राएं जूझ रहे हैं. पार्किंग में सीसीटीवी कैमरा का अभाव होने के कारण आपराधिक तत्वों का पनपना, एक वर्ष से पुस्तकालय का बंद रहना,काउंटर के कर्मियों को अन्य कामों में लगा देना,हमेशा एग्जाम के नाम पर कक्षा संचालन नहीं हो पाना, छात्र संगठन के लिए जगह का अभाव आदि समस्याएं हैं. कॉलेज मंत्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने आयाम गतिविधि एसएफडी के माध्यम से जीव जंतुओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम स्कोडा अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में मिट्टी के बर्तन में पक्षियों के लिए पानी और दाना डालकर रस्सी के माध्यम से पेड़ की टहनियों से लटकाया जाता है. जिससे इस ग्रीष्मकालीन मौसम में पक्षियों के भरण पोषण की व्यवस्था हो सके. इस कार्यक्रम को यूआर कॉलेज से ही शुरू किया जायेगा. मौके पर अंकित कुमार सिंह, कपिल कुमार सिंह, नवनीत कुमार सिंह, लव चौधरी, विवेक कुमार शर्मा, छोटू यदुवंशी, रूपेश कुमार सिंह, ऋतुराज सिंह, शिवम कुमार सिंह, सोहित कुमार, नंदन कुमार, ऋषभ मिश्रा, सुमंत कुमार सिंह, आशुतोष कुमार राय आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version