विभूतिपुर : प्रखंड नरहन हाई स्कूल के छात्र प्रणव ने मैट्रिक परीक्षा में सूबे में चौथा स्थान लाकर नाम रोशन किया है. मूलतः खानपुर प्रखंड समना निवासी प्रणव विभूतिपुर गांव स्थित ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रहा था. तीन भाई- बहन में सबसे छोटे प्रणव की परवरिश उसके नाना- मामा कर रहे हैं. कारण उसके पिता विजेंद्र राय की मृत्यु उस समय हो गयी थी, जब प्रणव बहुत छोटा था. आगे की पढ़ाई प्रणव आईआईटीयन बनने को लेकर करेगा. उसकी माता विंध्यवासिनी देवी गृहिणी है. उसके मामा संजीत कुमार एवं राज कपूर बताते हैं कि वह बचपन से ही मेहनती छात्र रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें