हसनपुर : स्थानीय बाजार स्थित जामा मस्जिद सहित प्रखंड के विभिन्न मस्जिद व ईदगाहों में सोमवार की सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई. इस दौरान मस्जिद और ईदगाह पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. जामा मस्जिद के आसपास के इलाके सहित बाजारों में काफी भीड़ देखी गई. कई जगह वक्फ बिल के विरोध में नमाजी काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने पहुंचे. मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में ईद के मौके पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की व अमन की दुआएं मांगी. वहीं एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. शान्तिपूर्ण त्योहार मनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा के लिहाजा से पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. एज्या यादव, राजद नेता अशोक राय,मो. याहया , मो. तबरेज, मो. हिज्बुल्लाह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, मो. हकीम, मो. कुर्बान मौजूद थे. वारिसनगर : ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गयी. प्रमुख राजू कुमार, उप प्रमुख राधा देवी, समाजसेवी सोनू सिंह, मुखिया सीमा कुमारी, ममता देवी, अरमान पांडेय, अरुण कुमार भगत, वसंत देवी आदि ने ईद की शुभकामना दी. सिंघिया : प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के ईदगाह में ईद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में नमाजी एकत्र हुए. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. बीडीओ विवेक रंजन व थानाध्यक्ष राजकिशोर राम की टीम तैनात देखी गई. दलसिंहसराय : ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गयी. एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी विवेक कुमार, बीडीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम तैनात दिखे. स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता नवादा पहुंच कर ईद की बधाई दी. मो. जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राज दीपक, चंदन प्रसाद, अशोक कुमार थे.
संबंधित खबर
और खबरें