विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया स्थित बीबी पोखड़ किनारे अवस्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से रविवार की रात चोरों अष्टधातु निर्मित लाखों रुपये मूल्य की मूर्तियों को चुरा लिये. चोरी गयी मूर्तियों में राम, लक्ष्मण, सीता, बाल-गोपाल व गणेश के अलावा सभी देवताओं के मुकुट व पुजारी का गैस सिलेंडर व बर्तन शामिल हैं. बताया जाता है कि रविवार की रात पुजारी सुनील कुमार राम उर्फ सुनील शरण भगवान की संध्या आरती कर भोग लगाया. भगवान को शयन विश्राम कराकर अपने घर चला गया. सोमवार की सुबह पांच बजे जब वह ठाकुरबाड़ी पहुंच कर गेट खोला, तो देखा कि मंदिर की खिड़की टूटी हुई है. सभी मूर्तियां गायब हैं. उसके रसोईघर का सामान बिखड़ा पड़ा है. गैस सिलेंडर भी गायब है. पुजारी इन दृश्यों को देख कर मूकबधिर सा हो गया. इसी बीच चोरी की भनक सुनकर ग्रामीण जुटने लगे. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुजारी का आवेदन मिला है. जिसमें अज्ञात चोर को आरोपित किया गया है. पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें