समस्तीपुर में गर्भवती महिला ने लगाई फांसी, पति से फोन पर झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम

Bihar Suicide News: समस्तीपुर के बेलसंडी गांव में पारिवारिक विवाद के बाद एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति से फोन पर झगड़े के कुछ देर बाद महिला ने साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Abhinandan Pandey | May 21, 2025 1:55 PM
an image

Bihar Suicide News: समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के बेलसंडी गांव में मंगलवार की रात एक गर्भवती महिला ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना लरझाघाट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 की है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है, जो पप्पू सदा की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि महिला आठ माह की गर्भवती थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है.

पति करता है पंजाब में मजदूरी

परिवारवालों के अनुसार, घटना से कुछ ही देर पहले चांदनी की फोन पर अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पप्पू सदा पिछले पांच महीनों से पंजाब में मजदूरी करता है. मंगलवार शाम दोनों के बीच फोन पर बहस हुई, जिसके बाद चांदनी काफी देर तक बच्चों के साथ रोती रही. परिजनों ने उसे समझाया और फिर बाहर चौक पर चले गए.

छप्पर में साड़ी से लटकी हुई मिली लाश

जब रात में चांदनी के ससुर अर्जुन सदा घर लौटे, तो पोते के रोने की आवाज आई. भीतर जाकर देखा तो चांदनी छप्पर में साड़ी से लटकी हुई थी. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और महिला को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर लरझाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डीएसपी ने क्या कहा?

डीएसपी रोसड़ा सोनल कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है. महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है. फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.

Also Read: बिहार में बाढ़ से उजड़ते आशियाने, तबाही और बेबसी की कहानी, पढ़िए पिछले चार वर्षों में जनता ने क्या कुछ खोया

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version