पति करता है पंजाब में मजदूरी
परिवारवालों के अनुसार, घटना से कुछ ही देर पहले चांदनी की फोन पर अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पप्पू सदा पिछले पांच महीनों से पंजाब में मजदूरी करता है. मंगलवार शाम दोनों के बीच फोन पर बहस हुई, जिसके बाद चांदनी काफी देर तक बच्चों के साथ रोती रही. परिजनों ने उसे समझाया और फिर बाहर चौक पर चले गए.
छप्पर में साड़ी से लटकी हुई मिली लाश
जब रात में चांदनी के ससुर अर्जुन सदा घर लौटे, तो पोते के रोने की आवाज आई. भीतर जाकर देखा तो चांदनी छप्पर में साड़ी से लटकी हुई थी. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और महिला को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर लरझाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डीएसपी ने क्या कहा?
डीएसपी रोसड़ा सोनल कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है. महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है. फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.
Also Read: बिहार में बाढ़ से उजड़ते आशियाने, तबाही और बेबसी की कहानी, पढ़िए पिछले चार वर्षों में जनता ने क्या कुछ खोया