समस्तीपुर : शहर के रेल परिसर स्थित इंदिरा खेल मैदान में रविवार से आईपीएल की तर्ज़ पर खेले जाने वाली समस्तीपुर प्रीमियर क्रिकेट( 2025-26) क्रिकेट लीग शुरू हुआ. 8 टीमों के बीच 20 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, विधानपार्षद डॉ. तरुण कुमार व जदयू के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने किया. इससे पूर्व सभी आगंतुक अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ट्राफी का अनावरण किया. मौके पर जदयू के जिला सचिव संजीत कुमार, जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव रंजीत कुमार सिंह, अमित गुंजन, वार्ड पार्षद शंभू कुमार, अरविंद कुमार, राजेश अकेला, पंकज कुमार, , प्रणय सिंह एवं एसपीएल के संयोजक अश्विनी कुमार सहित बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे. 20- 20 ओवर के उद्घाटन मैच में पूसा टाइटल्स की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भानु -23 ,अभिनव -16, प्रभात रंजन – 11 एवं गौरव के 10 रनों के बदौलत 19.3 ओवर में 104 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। द डार्क थंडर के कप्तान गिरिधर ने 3 एवं अफजल, ज्ञानी एवं प्रभास ने क्रमशः 2-2 विकेट प्राप्त किया. 104 रनों के जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी द डार्क थंडर की टीम साहिल के शानदार 55 एवं शाश्वत के 20 रनों के बदौलत 3 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया. विजेता टीम के गिरिधर गोपाल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें