Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने शनिवार को बताया कि मध्य सुल्तानपुर एवं पतसिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लिए चुनाव होना है. जिसमें अध्यक्ष पद के दो और सदस्य पद के 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शामिल होंगे. नामांकन की तिथि 12 जुलाई से 14 जुलाई के मध्य निर्धारित की गई है.संविक्षा 15 से 16 जुलाई के बीच होगी. वहीं नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह का आवंटन 18 जुलाई को होगा. 25 जुलाई को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है. इसी दिन मतगणना का कार्य भी संपन्न होगा.
संबंधित खबर
और खबरें