Samastipur News:बसंतपुर में यज्ञ की तैयारी जोरों पर, 17 को कलश यात्रा

प्रखंड के बसंतपुर में 17 अप्रैल को 551 कन्याएं कलश यात्रा निकाल कर श्री श्री 1008 रामचरितमानस महायज्ञ का शुभारंभ करेंगी. इसको लेकर करीब 1 लाख स्क्वायर फुट में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

By PREM KUMAR | March 31, 2025 10:29 PM
an image

खानपुर : प्रखंड के बसंतपुर में 17 अप्रैल को 551 कन्याएं कलश यात्रा निकाल कर श्री श्री 1008 रामचरितमानस महायज्ञ का शुभारंभ करेंगी. इसको लेकर करीब 1 लाख स्क्वायर फुट में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जहां बैठ कर भक्त रामकथा का श्रवण करेंगे. प्रवचनकर्ता स्वामी राघवाचार्य महाराज होंगे. यज्ञ अध्यक्ष अयोध्या हनुमान गढ़ी के संत आचार्य भरत दास महाराज रहेंगे. मुख्य आयोजक शिवशंकर झा ने बताया कि इस महायज्ञ के आयोजन में बाहर से आकर भाग लेने वाले भक्तों के लिए 10 दिनों तक रहने, खाने, पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था समिति की ओर से की जा रही है. ग्रामीण शशिकांत झा चुनचुन ने बताया कि आयोजन समिति 16 कमेटी बनाकर उसके सदस्यों को विभागवार जिम्मेदारी सौंप दी है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र झा ने बताया कि शोभन, डढ़िया, सूरतपुर घाट पर बूढ़ी गंडक नदी पार कर आने वाले भक्तों के लिए नाव एवं नाविक की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध करायी जायेगी. स्थानीय मुखिया रविन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से ही बड़गांव चौक से बसंतपुर जाने वाली मुख्य सड़क में बने गड्ढे को भरकर मरम्मत कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version