Samastipur News:समस्तीपुर : ट्रेनों में एसी कोच के तर्ज पर यात्रियों को नॉन एसी कोच में भी हैंड वॉश शौचालय में मिल सकेगा. इसके लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया है. जल्द ही ट्रेनों में यह सुविधा लोगों को नजर आ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता को बढ़ावा और बेहतर करने के लिए नॉन एसी कोच के शौचालय में भी हैंड वॉश की उपलब्धता ऑन बोर्ड हाउसिंग स्टाफ करेंगे. जिससे यात्रियों को पेपर शॉप जैसे बाहर से सामग्री की आवश्यकता नहीं होगी. अभी फिलहाल नॉन एसी कोच में किसी तरह का भी हैंड वॉश उपलब्ध नहीं होता है. वहीं यह सुविधा सिर्फ एसी कोच के यात्रियों को ही मिलती है. इसके लिए बाकायदा ऑन बोर्ड हाउसिंग स्टाफ को यह जिम्मेदारी दी जाती है कि हैंड वॉश की उपलब्ध खत्म होने के बाद इसे वापस फिर से भर दें.
संबंधित खबर
और खबरें