सड़क पर जमा पानी से स्कूली छात्राओं को हो रही परेशानी

हरपुर पूसा के वार्ड 10 एवं 14 की मुख्य सड़क से छात्र- छात्राएं मध्य विद्यालय हरपुर में पढने जाते हैं.

By DIGVIJAY SINGH | May 8, 2025 6:18 PM
feature

पूसा . प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पूसा के वार्ड 10 एवं 14 की मुख्य सड़क से छात्र- छात्राएं मध्य विद्यालय हरपुर में पढने जाते हैं. सड़क पर जमा पानी से इन्हें परेशानी हो रही है. इस बाबत ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड से लेकर जिलास्तर के आलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया. सड़क पर पानी रुकने के कारण ग्रामीणों को घर से निकलना एवं दुर्गन्धित वातावरण में रहना परेशानी का सबब बना हुआ है. बावजूद सड़क निर्माण विभाग के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है. प्रभावित ग्रामीण विष्णुदेव राम, लक्ष्मी राम, सीताराम, रीना देवी, रामजी राम, सुन्देश्वर राम, दीपक महतो, अमरजीत राम, रिंकू देवी आदि सड़क पर जमा पानी में खड़े होकर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर विरोध जताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version