Samastipur News:गंगौली मंदा में लाखों की संपत्ति जलकर राख
थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा पंचायत के वार्ड 7 में रविवार की रात आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया.
By PREM KUMAR | May 5, 2025 10:42 PM
Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा पंचायत के वार्ड 7 में रविवार की रात आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि मंदा निवासी उमेश यादव के घर रात में खाना बनाने के बाद चूल्हे की चिनगारी पूरी तरह से बुझी नहीं थी. जिसके कारण रात में अचानक घर से धुआं और आग की लपटें उठने लगी. जब तक परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग की लौ तेज हो गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया. तब तक घर के अंदर रखे अनाज, कपड़े, जलावन, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गये. पीड़ित परिवार के अनुसार इस घटना में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
Samastipur News:संघर्ष समिति में जिले के नौ लोगों को किया गया शामिल
मोहिउद्दीननगर : उत्तर बिहार के बड़े भूभाग में बोली जाने वाले बज्जिका भाषा को संविधान की अष्टम् अनुसूची में स्थान दिलाने, बिहार में बज्जिका अकादमी का गठन व आगामी जनगणना में बज्जिका के लिए भी भाषा कोड निर्धारित कराने जैसी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए गठित बज्जिका भाषा संयुक्त संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा के द्वारा सोमवार को इसकी 75 सदस्यीय केन्द्रीय समिति व केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति के पदधारकों व सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी गयी. इसमें जिले के नौ बज्जिका भाषा-भाषियों व साहित्यकारों को जगह दी गयी है. केन्द्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा पटना में जारी सूची में हिन्दी व बज्जिका के वरिष्ठ साहित्यकारों क्रमशः ज्वाला सांध्यपुष्प, पटोरी व हरिनारायण सिंह हरि, मोहनपुर को केन्द्रीय परामर्शदातृ समिति का सदस्य बनाया गया है, जबकि पर्यावरणसेवी व लेखक वशिष्ठ राय बशिष्ठ, पटोरी को समस्तीपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसी प्रकार शशिकांत राय, धमौन को केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति का उपाध्यक्ष, अभिरंजन कुमार, तारा धमौन को महासचिव, रत्नेश कुमार,समस्तीपुर को संगठन सचिव, सुशांत कुमार, विद्यापतिनगर को सचिव एवं दुक्खित महतो, मोरवा व दीपक कुमार, मोहनपुर को सदस्य बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .