Bihar Politics: राहुल गांधी के बचाव में उतरी राजद, मनोज झा बोले- गलत तरीके से पेश किया गया बयान

Bihar Politics: राजद नेता मनोज झा ने कहा है कि राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर जो सवाल उठाये उसे गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एकजुट है.

By Paritosh Shahi | January 20, 2025 9:29 PM
feature

Bihar Politics: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हालिया बिहार यात्रा के दौरान जाति जनगणना पर दिए गए बयान को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच राजद सांसद मनोज कुमार झा ने राहुल गांधी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. सांसद मनोज कुमार झा ने समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कहा, “राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के बाद होने वाले फैसले को लेकर जो सवाल उठाए थे, वह गलत तरीके से पेश किया गया. यह नीतिगत निर्णय था, जिसे ठंडे बस्ते में डालना नासमझी थी, लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है.”

राहुल गांधी ने क्या कहा था

राहुल गांधी ने ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में कहा था कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जातिगत जनगणना की आवश्यकता है, जो बिहार में की गई फर्जी जातिगत जनगणना जैसी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि जातिगत जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए और कांग्रेस इसे लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवाएगी. साथ ही, उन्होंने 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को समाप्त करने का भी भरोसा दिया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राजद में कोई गुटबाजी नहीं, पार्टी एकजुट है- मनोज झा

सांसद मनोज कुमार झा ने तेजप्रताप यादव के दावे पर कहा कि तेजस्वी यादव को पावर देने की बात नहीं है, उन्हें पावर बहुत पहले दी जा चुकी है. राजद में कोई गुटबाजी नहीं है. राजद एकजुट है. बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट किया था. इसमें जिक्र था कि अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं. इस रील के सामने आने के बाद कई तरह के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी और CM नीतीश ने मांझी को दिया सर्वाधिक सम्मान, JDU ने ‘हम’ के आरोपों को बताया बेबुनियाद

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version