Bihar News: बिहार में दो बंदरों ने रोकी ट्रेन की रफ्तार, एक घंटे तक परिचालन रहा बाधित
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दो बंदरों की लड़ाई की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई. यहां करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
By Anand Shekhar | December 7, 2024 8:37 PM
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक अजीबोगरीब लेकिन परेशान करने वाली घटना हुई. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर दो बंदर केला के लिए लड़ने लगे, जो इतना गंभीर हो गया कि इसका असर ट्रेन परिचालन पर पड़ा. बंदरों के बीच लड़ाई के दौरान ओवरहेड तार टूटकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी पर गिर गया. इसके कारण करीब एक घंटे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं.
केले के लिए हुई लड़ाई
दरअसल हुआ ये कि एक शख्स प्लेटफॉर्म पर केला लेकर खड़ा था, जिसे एक बंदर ने छीन लिया. दूसरे बंदर को भी वो केला चाहिए था, जिसके चलते दोनों में लड़ाई होने लगी. लड़ाई के दौरान बंदर फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गए जहां एक बंदर ने रबर जैसी कोई चीज उठाकर दूसरे बंदर पर फेंकी, जो ओवरहेड वायर से टकराई. इससे शॉर्ट सर्किट हुआ और वायर टूट गया.
कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
तार गिरने के कारण बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब 15 मिनट लेट हो गई. अन्य ट्रेनों को भी दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने के बाद रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तार को दुरुस्त किया. तब जाकर ट्रेनें सामान्य रूप से चल सकीं.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .