Railway news from Samastipur:रेल विकास मंच ने धरना देकर सांसद पर साधा निशाना, रेलवे को दी चेतावनी

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच के तत्वावधान में बुधवार को डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. विभिन्न दलों के कार्यकर्ता ने इसमें हिस्सा लिया.

By PREM KUMAR | April 2, 2025 10:06 PM
feature

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच के तत्वावधान में बुधवार को डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. विभिन्न दलों के कार्यकर्ता ने इसमें हिस्सा लिया. प्रदर्शन धरना में तब्दील हो गया. अध्यक्षता शंकर यादव ने की. संचालन शशिभूषण शर्मा ने किया. संबोधित करते हुए भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सर्वदलीय संगठन समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच जिले में रेल का विकास एवं विस्तार के लिए समर्पित संगठन है. इसके बैनर तले डीजल शेड, टुनटुनिया गुमटी ओवर ब्रिज, माधुरी चौक ओवर ब्रिज समेत कई अन्य मुद्दे पर आंदोलनात्मक जीत मिली है. कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम, दलसिंहसराय-पटोरी नई रेल लाइन, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, माधुरी चौक पर चिल्ड्रेन का जीर्णोद्धार करने, मुक्तापुर- कुशेश्वर स्थान नई रेल लाइन योजना को मंजूरी देने समेत जिले में रेल का विकास एवं विस्तार के लिए संघर्षरत है. चीनी मिल मजदूर यूनियन के पूर्व नेता शशिभूषण शर्मा ने कहा कि समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी द्वारा भोला टाकिज पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया गया. फिर निर्माण कार्य बंद क्यों है. क्या निर्माण प्रक्रिया को नजरअंदाज कर 2025 विधानसभा चुनाव में क्रेडिट लेने के चक्कर में सांसद ने कार्यारंभ का शिलान्यास कर दिया है. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शाह जफर इमाम ने कहा कि सर्वविदित है कि पुल निर्माण कार्य के लिए न जमीन अधिग्रहण किया गया है. न ही जमीन खाली कराया गया और न ही विभाग से वर्क आर्डर मिला है. मंच के संयोजक शत्रुघ्न पंजी ने कहा कि डीआरएम के समक्ष धरना-प्रदर्शन के बाद अगली कड़ी में रेल कारखाना पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आंदोलन की चेतावनी दी.

डीआरएम को संबोधित 7 सूत्री मांग पत्र डीआरएम को सौंप

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version