Samastipur News:समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, यूनिट व कार्यालयों में रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया. इसमें नरकटियागंज, बेतिया, रक्सौल, मोतिहारी, जनकपुर रोड, दरभंगा, सहरसा, सोनबरसा कचहरी, पूर्णिया कोर्ट, इमली, समस्तीपुर कारखाना, लोको शेड पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली, रेलवे के निजीकरण पर रोक लगाने, चार श्रम कोड को बंद करने, रेलवे में प्रत्येक वर्ष दो प्रतिशत पद सरेंडर को रोकने आदि शामिल थे. मौके पर मंडल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर आदि थे. इधर, रेल कर्मचारियों के स्थानीय समस्या को दूर करने की मांग की गई. रैली के बाद स्टेशन के नजदीक शांतिपूर्ण नैतिक समर्थन सभा की गयी. मौके पर रत्नेश वर्मा, रौशन कुमार, रवि रंजन, शत्रुघ्न प्रसाद, संजय कुमार, दीपक कुमार, शिवम कुमार, कृष्ण कुमार, प्रभात कुमार, अजय कुमार, ओम शंकर, वरुण कुमार, रामनाथ राय, जितेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, सुरेंद्र दास, विनोद कुमार, श्रीकांत कुमार, आजाद कुमार, अंगद कुमार साह, रामाशीष महतो, लालबहादुर पासवान आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें