समस्तीपुर : रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से बुधवार को आयोजित परीक्षा सर्वर में गड़बड़ी के कारण नहीं हो पायी. नारायण इन्फोटेक सेंटर पर परीक्षा देने आए करीब 380 विद्यार्थी मायूस होकर लौटे. कड़ी सुरक्षा के बीच निर्धारित समय में परीक्षा के लिए अभ्यर्थी केंद्र पहुंचे. हालांकि, दोनों ही पालियों में सर्वर की गड़बड़ी के कारण परीक्षा लेना संभव नहीं हो पाया. इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि मंगलवार की एक पाली और बुधवार की दो पाली में आयोजित होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा तकनीकी कारण से नहीं हो पायी है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए जल्द ही अगली तिथि की घोषणा की जायेगी. इस दौरान परीक्षा की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर की ओर से इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सहित अन्य जवान उपस्थिति थे.
संबंधित खबर
और खबरें