Samastipur : अटेरन चौक के पास आरओबी की तैयारी में रेलवे

शहर के पूर्वी भाग में रहने वाले लोगों को जल्द ही नई रेलवे ओवर ब्रिज की सुविधा मिल सकती है.

By Ankur kumar | July 17, 2025 7:24 PM
an image

समस्तीपुर . शहर के पूर्वी भाग में रहने वाले लोगों को जल्द ही नई रेलवे ओवर ब्रिज की सुविधा मिल सकती है. इसके लिए प्रारंभिक चरण की शुरुआत की गई है. रेलवे ने अटेरन चौक स्थित समपार फाटक पर नये ओवर ब्रिज के लिए डिजिटल इमेज तैयार किया है. इसके बाद अब इस योजना को अगले कड़ी के लिए भेजा जायेगा. इस बाबत मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि आरओबी के लिए रेलवे ने डीआईपी तैयार किया है. जानकारी अनुसार नये ओवर ब्रिज के प्रस्ताव के दिशा में कार्य किया जा रहा है. बताते चलें कि रेलवे ओवर ब्रिज बन जाने के बाद शहर के लोगों को यह नये ओवर ब्रिज की सौगात मिल पायेगी. पूर्वी क्षेत्र के लोगों का शहर आना और जाम से मुक्ति मिलेगी. अभी जहां अटेरन चौक के पास समपार फाटक हमेशा जाम रहता है. वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है. लोगों को आवाज आई के लिए समपार फाटक खुलने का इंतजार रहता है. खासकर स्कूली वाहनों को तो काफी दिक्कत का समस्या झेलनी पड़ती है. ऐसे में जहां भोला टॉकीज गुमटी के पास भी रेलवे ओवर ब्रिज बन रहा है तो शहर में तीन नये ओवर ब्रिज मिल जाने के कारण वाहनों के लिए प्रवेश व आवाजाही का बेहतर विकल्प साबित होगा. जानकारी के अनुसार फिलहाल यह कोशिश की जा रही है कि समपार फाटक 50 डी पर यह रेलवे ओवरब्रिज का एप्रोच रोड पहुंचेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version