Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के खोखसाहा में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. संचालन युवा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ने किया. पार्टी के प्रांतीय नेता अनंत कुशवाहा ने कहा कि विभूतिपुर संघर्ष कि धरती है. प्रदेश कार्यसमिति की 20 जुलाई को समस्तीपुर में होने वाली बैठक में सहयोग के लिए कहा. प्रदेश उपाध्यक्ष सह राज्य खाद्य आयोग के सदस्य अंगद कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर कार्यसमिति की बैठक में आने का निमंत्रण दिया. मौके पर प्रदेश महासचिव रामकरण चौधरी, अरविन्द कुमार वर्मा, जनार्दन प्रसाद आजाद, शंकर प्रसाद, संजीव कुमार, नरेश राय, अरविन्द कुमार कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण, मो. नूर हसन, योगेन्द्र कुमार, रामनाथ महतो, प्रदीप कुमार, कमल कुमार सिंह, रामबली महतो, मनीष कुमार, छोटू कुमार आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें