Samastipur News:बीएड कॉलेज ने अपने संस्थापक पूर्व मंत्री स्व. राम लखन महतो की 78वीं जयंती मनायी

प्रखंड के रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में कॉलेज के संस्थापक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. राम लखन महतो की 78 वीं जयंती समारोह मनाया गया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 27, 2025 7:14 PM
an image

Samastipur News:दलसिंहसराय: प्रखंड के रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में कॉलेज के संस्थापक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. राम लखन महतो की 78 वीं जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्थापित स्व. महतो की प्रतिमा पर प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य उपस्थित लोगों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया गया.अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने स्व. महतो को मानवता का सच्चा पुजारी बताया.उन्होंने कहा कि स्व. राम लखन महतो का समाज के वंचित, शोषित, निम्न एवं गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सदैव कार्य करते रहे.गरीब लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वो हमेशा प्रयत्नशील रहे.स्वस्थ्य व नव समाज रचना के लिए वे प्रयत्नशील रहे. इनका अस्तित्व और व्यक्तित्व दोनों महान था तथा चरित्र अनुकरणीय है.कार्यालय अधीक्षक पल्लव पारस ने कहा कि स्व. महतो ने अपनी अपार क्षमता एवं विलक्षण शक्ति संचार से न केवल समस्तीपुर को ही गौरवान्वित किया है. अपितु राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सम्पूर्ण बिहार को कृतार्थ करने में अहम भूमिका निभाई है.मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. निर्मल कुमार चंचल, केशव कुमार चौधरी, सत्यम, मुकेश कुमार राय, कुमारी दीपा, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, राजेश कुमार गिरी, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, आकांक्षा कुमारी, नीलम कुमारी, रूपक कौशल, दिनेश मिश्रा, रश्मि रोजी, अजय शर्मा, संतोष सुमन, श्वेता कर्ण, पंकज गुप्ता, साक्षी झा सहित कॉलेज के प्रशिक्षु एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version