Railway news from Samastipur: समस्तीपुर : रेलवे ने सिकंदराबाद व रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनों के अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएयेगी. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 1 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी. 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से अब 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी. 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 3 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें