Education news from Samastipur:119 सीटों पर शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज का होगा चयन

जिले में शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज के चयन को लेकर चयन समिति चार जून तक गठित कर पांच जून तक प्रतिवेदित करने का आदेश दिया गया है.

By Ankur kumar | May 31, 2025 6:56 PM
an image

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले में शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज के चयन को लेकर चयन समिति चार जून तक गठित कर पांच जून तक प्रतिवेदित करने का आदेश दिया गया है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता की ओर से इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है. शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज चयन समिति से जुड़े संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सदस्य व संयोजक को लिखे पत्र में डीईओ ने कहा है कि वर्क कैलेंडर व रिक्ति के अनुसार जिले में शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज ) का चयन किया जाना है. प्रावधान के अनुसार निर्वाचित वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा. संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य इस समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि संबंधित वार्ड के पोषक विद्यालय या टोला से निकटतम विद्यालय क प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक समिति के सदस्य सह संयोजक होंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि जिस टोले में चयन होना है. वहां के संबंधित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में टोले की आम सभा में संबंधित समुदाय यथा महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के चयनित चार सदस्य होंगे. इनमें से दो महिला अनिवार्य रूप से सदस्य के रूप में रहेंगी. संबंधित पंचायत के निर्वाचित अनुसूचित जाति महिला के रूप में एक सदस्य होंगे. डीईओ की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि चयनित होने वाले टोले की जीविका दीदी सदस्य होंगी. यदि चयन होने वाले वार्ड में जीविका दीदी नहीं है तो ऐसी स्थिति में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका द्वारा उसी पंचायत से किसी जीविका दीदी को सदस्य के रूप में मनोनीत किया जायेगा. पंचायत स्तर पर जीविका दीदी उपलब्ध नहीं रहने पर प्रखंड से किसी जीविका दीदी को सदस्य के रूप में मनोनीत किया जायेगा.

कोर्ट में लंबित मामलों को रखा जाएगा सुरक्षित

इन प्रखंडों में है रिक्त पद

विभूतिपुर प्रखंड में 6 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, बिथान में 4 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज,दलसिंहसराय में 5 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज,हसनपुर में 4 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, कल्याणपुर में 3 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज,खानपुर में 1 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज का पद रिक्त है. इसी प्रकार मोहनपुर प्रखंड में 2 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज,मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 1 शिक्षा सेवक व 9 तालिमी मरकज, उजियारपुर प्रखंड में 6 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, विद्यापतिनगर प्रखंड में 3 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, वारिसनगर में 5 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज, ताजपुर में 6 शिक्षा सेवक व 4 तालिमी मरकज,सिंघिया में 7 शिक्षा सेवक व 3 तालिमी मरकज,समस्तीपुर में 4 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज,सरायरंजन में 2 शिक्षा सेवक व 4 तालिमी मरकज,शिवाजीनगर में 3 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज,मोरवा में 3 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, पटोरी में 7 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज, पूसा में 4 शिक्षा सेवक व 3 तालिमी मरकज व रोसड़ा में 1 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज के रिक्त पदों पर चयन होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version