Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले में शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज के चयन को लेकर चयन समिति चार जून तक गठित कर पांच जून तक प्रतिवेदित करने का आदेश दिया गया है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता की ओर से इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है. शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज चयन समिति से जुड़े संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सदस्य व संयोजक को लिखे पत्र में डीईओ ने कहा है कि वर्क कैलेंडर व रिक्ति के अनुसार जिले में शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज ) का चयन किया जाना है. प्रावधान के अनुसार निर्वाचित वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा. संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य इस समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि संबंधित वार्ड के पोषक विद्यालय या टोला से निकटतम विद्यालय क प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक समिति के सदस्य सह संयोजक होंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि जिस टोले में चयन होना है. वहां के संबंधित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में टोले की आम सभा में संबंधित समुदाय यथा महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के चयनित चार सदस्य होंगे. इनमें से दो महिला अनिवार्य रूप से सदस्य के रूप में रहेंगी. संबंधित पंचायत के निर्वाचित अनुसूचित जाति महिला के रूप में एक सदस्य होंगे. डीईओ की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि चयनित होने वाले टोले की जीविका दीदी सदस्य होंगी. यदि चयन होने वाले वार्ड में जीविका दीदी नहीं है तो ऐसी स्थिति में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका द्वारा उसी पंचायत से किसी जीविका दीदी को सदस्य के रूप में मनोनीत किया जायेगा. पंचायत स्तर पर जीविका दीदी उपलब्ध नहीं रहने पर प्रखंड से किसी जीविका दीदी को सदस्य के रूप में मनोनीत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें