Samastipur News:सचिव रेखा व अध्यक्ष चुनी गयी ममता

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति उजियारपुर अंचल का सम्मेलन रविवार को गावपुर में हुआ.

By ABHAY KUMAR | August 3, 2025 7:06 PM
an image

Samastipur News: उजियारपुर : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति उजियारपुर अंचल का सम्मेलन रविवार को गावपुर में हुआ. अध्यक्षता कंचन माला ने की. एडवा राज्य सचिव नीलम देवी ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. सर्वसहमति से शाखा सचिव रेखा देवी चुनी गयी. अध्यक्ष ममता देवी व कोषाध्यक्ष विमल देवी चुनी गई. मौके पर जिला सचिव बसंती देवी, बिंदु कुमारी सिंह, कंचन माला, जगतारण देवी, सावित्री देवी, मंजू देवी, रजनी देवी, पनिया देवी, कौशल्या देवी, प्रेमशिला देवी, उमेश मल्लिक, कुंवर प्रसाद सहनी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version