Samastipur News: उजियारपुर : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति उजियारपुर अंचल का सम्मेलन रविवार को गावपुर में हुआ. अध्यक्षता कंचन माला ने की. एडवा राज्य सचिव नीलम देवी ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. सर्वसहमति से शाखा सचिव रेखा देवी चुनी गयी. अध्यक्ष ममता देवी व कोषाध्यक्ष विमल देवी चुनी गई. मौके पर जिला सचिव बसंती देवी, बिंदु कुमारी सिंह, कंचन माला, जगतारण देवी, सावित्री देवी, मंजू देवी, रजनी देवी, पनिया देवी, कौशल्या देवी, प्रेमशिला देवी, उमेश मल्लिक, कुंवर प्रसाद सहनी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें