Religious news from Samastipur:महायज्ञ की सफलता को कमेटी सदस्यों को सौंपी गयी जिम्मेवारी

प्रखंड के औरा में 25 मई से होने वाले महायज्ञ की सफलता को लेकर बैठक की गई. अध्यक्षता समाजसेवी कुंदन सिंह ने की.

By PREM KUMAR | April 28, 2025 11:06 PM
an image

Religious news from Samastipur:हसनपुर : प्रखंड के औरा में 25 मई से होने वाले महायज्ञ की सफलता को लेकर बैठक की गई. अध्यक्षता समाजसेवी कुंदन सिंह ने की. इसमें यज्ञ समिति के 255 सदस्यों ने भाग लिया. प्रखंड के अलावा सिंघिया, रोसड़ा सहित कई जगह के लोगों ने भी भाग लिया. महायज्ञ की सफलता की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई. समाजसेवी कुंदन सिंह ने कहा कि आज धर्म का प्रचार-प्रसार करने में महिलाएं पुरुषों से आगे है. महिलाओं की बदौलत ही धर्म को बढ़ावा मिल रहा है. यज्ञ की सफलता को लेकर अलग-अलग कमेटी में शामिल कर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई. बता दें कि महायज्ञ में सात दिनों तक कथावाचिका जया किशोरी कथा वाचन करेंगी. यज्ञ में 108 कन्याओं का विवाह भी होना है. इसका खर्च महायज्ञ समिति की ओर से उठाया जायेगा. रामपदार्थ मंडल व राजीव मंडल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. व्यवस्थापक कमेटी में महेश यादव, लालन यादव, रंजन पासवान, चंदन चौधरी, भोला सिंह, परमानंद मंडल सदस्य बनाये गये. इनका माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर चंद्रमणि सिंह उर्फ कारो सिंह, बैद्यनाथ झा, सिंघिया उपप्रमुख रिंकू सिंह, नगर पार्षद दीपक सिंह, सुंदरी देवी स्कूल बटहा के विनोद कुमार, जिपा सुजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह पिंकू, धीरज कुमार, अशोक गोयल, बुल्लू दास, सोहन गुप्ता, निशान्त अग्रवाल, संजय दास, आलोक मुरथलिया, सत्यम कुमार, विदुर झा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version