बिथान .स्थानीय बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान के पास वर्षों से उपेक्षित कुएं का आखिरकार जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो गया है. लंबे समय से जर्जर स्थिति में पड़े इस ऐतिहासिक कुएं की मरम्मत की मांग स्थानीय लोग लगातार कर रहे थे. अब इस कार्य के शुरू होने से न सिर्फ आसपास के लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी, बल्कि धार्मिक अनुष्ठान, खासकर शादी-विवाह के अवसर पर पूजन आदि कार्यों के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण स्थल बन सकेगा. इस कुएं के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय निवासी सूरज जायसवाल ने लगातार प्रयास किया. अब वह रंग लाया है. कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह देखा गया. लोग इसमें सक्रिय सहयोग कर रहे हैं ताकि कार्य जल्द और सुचारु रूप से पूरा हो सके. कार्य शुरू होने के उपरांत बिथान के प्रखंड विकास पदाधिकारी आफताब आलम और राजस्व पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. इस पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है. ग्रामीणों में वार्ड सदस्य जितेंद्र मुखिया, हरदेव मुखिया, आलोक कुमार, रंजीत मंडल, सोनू जायसवाल, रजनीश यादव, आकाश राउत समेत कई लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक उपयोगी कदम बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें