Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड डीह दशहरा में बाबा डीहबार (ब्रह्म बाबा) की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य गंगा के गंगोत मिट्टी से बने पिंड की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. ग्रामीण सह कांग्रेस नेता प्रवीण भगत ने बताया कि एनएच 122 बी निर्माण के दौरान पूर्व के स्थान पर स्थापित पीपल का वृक्ष काट दिया गया था. अब बाबा डीहबार का स्थानांतरण दशहरा मठ के समीप किया गया. इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव आयुष भगत, उप मुखिया धीरज कुमार, सिकन्दर राय, उदय कांत राय, अनिल कुमार, हजारी राय, पवन राय, अमन कुमार, अरविन्द राय मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें