Samastipur News:राजद किसान प्रकोष्ठ ने एडीजी, पीएम व गृहमंत्री का फूंका पुतला

राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय टावर चौक के निकट एडीजी कुंदन कृष्णन, पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका.

By ABHAY KUMAR | July 20, 2025 7:05 PM
an image

Samastipur News: रोसड़ा : पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों द्वारा की गई हत्या के बाद किसान विरोधी आपत्तिजनक बयान देने के विरुद्ध राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय टावर चौक के निकट एडीजी कुंदन कृष्णन, पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुखिया लालटुन पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीजी के बयान की घोर निंदा की. कहा कि एडीजी ने मौसम के अनुसार संपूर्ण बिहार के किसानों द्वारा अपराध की घटना किये जाने की बात कही है जो काफी शर्मनाक है. अन्नदाता के बारे में इस तरह की बातें कहना कहीं से भी उचित नहीं है. कहा कि उनके बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि इन्होंने बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इन्हें अविलंब बर्खास्त करने की मांग की. मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राहुल मेहता, रूपेश कुमार यादव, धनराज कुमार, असद अली, चंदन कुमार, मिथुन यादव, रंजन पासवान, राकेश कुमार दास, अनिल कुमार पासवान, लालबाबू यादव, दुर्लोचन दास, शिव कुमार दास, रजनीश कुमार, धर्मेंद्र यादव, अशोक मुखिया आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version