मोहिउद्दीननगर . राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से मुजफ्फरपुर में आगामी 8 जून को आयोजित होने वाली संवैधानिक अधिकार सुधार परिसीमन रैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस क्रम में मदुदाबाद में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सदस्यों की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पप्पू ने की. संचालन घनश्याम कुमार सिंह ने किया. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के परिसीमन का उद्देश्य था कि पूरे देश में एक समान आबादी के आधार पर सीटों का निर्धारण करना लेकिन मौजूदा समय में यह उद्देश्य पूरी तरह से खारिज हो चुका है. जिससे बिहार सहित उत्तर भारत के राज्यों को बहुत नुकसान हो रहा है. हमारा संविधान एक व्यक्ति, एक वोट, एक मूल्य की बात करता है लेकिन दुर्भाग्य है कि परिसीमन रोकने के कारण लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या में काफी अंतर हो गया है. व्यवस्था फ्रीज करने के चलते बिहार जैसे राज्यों को काफी क्षति हो रही है. आपातकाल के इस काले धब्बे को दूर करने के लिए हमारी पार्टी किसी भी सीमा तक जायेगी. अभी भी जनसंख्या के हिसाब से परिसीमन हो तो बिहार में लोकसभा में 40 की जगह 60 सांसद होंगे. इसी तरह विधानसभा की सीट भी बढ़ेगी. इस दौरान सदस्यों ने महारैली में प्रखंड क्षेत्र से लोगों की अधिक संख्या में भागीदारी को लेकर गहन विचार करते हुए रणनीति बनाई. मौके पर मोहन कुमार, विजय ठाकुर, राम उदगार महतो, अमरजीत कुमार, विनोद कुमार सिंह, अनिल महतो, सुरेश साह, लक्ष्मी ठाकुर, सुबोध कुमार, महादेव राय, महेश कुमार, शंकर सिंह, सतीश कुमार राय, गंगा प्रसाद, विजय सर्वज्ञ मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें