Samastipur News: खानपुर : प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. भोरे जयराम में मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे से 1 बजे तक मुर्गियाचक पुल चौक पर बछौली, भोरे जयराम के लोगों ने डकारी चौक से त्रिमुहानी बलहा विश्वनाथ तक जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति में सुधार नहीं होने पर प्रदर्शन किया. अंगारघाट से त्रिमुहानी जाने वाली एवं खानपुर से अंगारघाट बाजार सड़क को करीब 5 घंटे तक जाम रखा. नेतृत्व कर रहे चंदन कुमार ने बताया कि कई वर्षों से जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की गयी. फिर भी किसी ने क्षेत्र की समस्या का निराकरण नहीं कराया. आये दिन पैदल चलने में भी लोग फिसलकर जख्मी हो रहे हैं. प्रति वर्ष बांध सड़क में किनारे से बालू भरकर जल संसाधन विभाग अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लेता है. पक्का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. जिससे सड़क में कई जगह रेनकट बने हैं. मौके पर शिवम कुमार, सत्यम कुमार, नीतीश कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक झा, भोला कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं पुरुषोत्तमपुर अन्नु के मसीना गांव में जनिया चौक के पास भी लोगों ने निर्बाध बिजली नहीं रहने और पेयजल की समस्या से परेशान होकर बड़गांव चौक से मसीना जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मी से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कराने के बाद लोगों ने जाम हटाया.
संबंधित खबर
और खबरें