Samastipur News:मुसरीघरारी चौराहे होकर गुजरने वाली गाड़ियों का बदला गया रूट

मोहर्रम पर मुसरीघरारी चौराहा से गुजरने वाले वाहनों के लिए सड़क मार्ग बदल गया है.

By Ankur kumar | July 4, 2025 7:11 PM
feature

Samastipur News:सरायरंजन : मोहर्रम पर मुसरीघरारी चौराहा से गुजरने वाले वाहनों के लिए सड़क मार्ग बदल गया है. शनिवार की सुबह 8:30 से 11:30 तक एवं रविवार को सुबह 8:30 से 1130 एवं शाम 3:30 से 7 30 तक चौराहा पर खिलाड़ियों द्वारा कई तरह के खेल दिखाया जायेगा. जिला प्रशासन विधायक मंत्री जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित भी किया जायेगा. समस्तीपुर से आने वाले वाहनों को ताजपुर की तरफ जाने के लिए चार नंबर इंडा चौक ग्राम विशंभरपुर एलौथ होते हुए भट्टी चौक एनएच 28 रूट से जाना होगा. समस्तीपुर से आने वाले वाहनों को दलसिंहसराय की तरफ जाने के लिए चार नंबर इंडा चौक से ग्राम गोहदा होते हुए हुंडहिया पेट्रोल पंप एनएच 28 रूट से जाना होगा. ताजपुर की तरफ से आने बाले वाहनों को समस्तीपुर जाने के लिए भट्टी चौक एनएच 28 से ग्राम विशंभरपुर एलोथ होते हुए चार नंबर इंडा चौक से जाना होगा. ताजपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को पटोरी जाने हेतु भट्टी चौक एनएच 28 से ग्राम उदापट्टी होते हुए मुसरीघरारी थाना से जाना होगा. पटोरी की तरफ से आने वाले वाहनों को ताजपुर की तरफ जाने के लिए ग्राम उदापट्टी होते हुए भट्टी चौक एनएच 28 से जाना होगा. पटोरी की तरफ से आने वाले वाहनों को दलसिंहसराय की तरफ जाने के लिए ग्राम बखरी बुजुर्ग होते हुए हुनडहिया पेट्रोल पंप एनएच 28 से जाना होगा. दलसिंहसराय की तरफ से आने वाले वाहनों को समस्तीपुर जाने के लिए गोहदा हुए चार नंबर इनिरा चौक की तरफ जाना होगा. दलसिंहसराय की तरफ से आने वाले वाहनों को पटोरी जाने के लिए ग्राम बखरी होते हुए मुसरीघरारी थाना होते हुए एनएच 322 तक जाना होगा. शनिवार एवं रविवार को ऊपर में दिये गये समय के अनुसार यह रूट चार्ट लागू रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version