Samastipur News:रन ओवर हादसों की न्यायिक जांच हो : रत्नेश वर्मा

सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन केंद्रीय कार्यकारिणी समिति कि बैठक में भाग लेने के लिए रक्सौल रेलवे स्टेशन से रत्नेश वर्मा नामित हुए है.

By Ankur kumar | July 25, 2025 6:13 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : गत 26 एवं 27 जुलाई को पटना स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में होने वाले ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन केंद्रीय कार्यकारिणी समिति कि बैठक में भाग लेने के लिए रक्सौल रेलवे स्टेशन से रत्नेश वर्मा नामित हुए है. श्री वर्मा ने बताया कि सभी विभागों में कर्मचारियों कि भारी कमी है. जिससे कई लोगों का कार्य एक ही आदमी के जिम्मे आ गया है. रन ओवर घटनाओं को रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. इन सब घटनाओं की जांच हो. सभी कर्मचारियों को जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाना चाहिए. बैठक में रेलकर्मियों से जुड़े अहम मुद्दों को हल करने की दिशा में विचार किया जायेगा. इसमें पूंजीवाद परस्त चारों लेबर कानून को निरस्त करना आदि शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version