Samastipur News:सेफ्टी टैंक हादसा : रह-रह कर निकल रही परिजनों की सिसकियां

जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हुई मौत के बाद से इलाका गमगीन है.

By ABHAY KUMAR | July 9, 2025 6:37 PM
an image

Samastipur News:बिथान : लड़झा घाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग में मंगलवार को सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हुई मौत के बाद से इलाका गमगीन है. मृत राम उमेश साह, दयाराम साह और दयाराम के बेटे राधेश्याम साह के घर से रह-रह का सिसकियां उठ रही है. बुधवार की सुबह करेह नदी के किनारे तीनों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान 7 वर्षीय बालक ने अपने पिता, चाचा और भाई को मुखाग्नि दी. दयाराम साह की पत्नी और चार बेटियां का रो-रोकर बेसुध हो गये हैं. इकलौता पुत्र राधेश्याम कुछ ही दिन पहले घर लौटा था. मृत राम उमेश और दयाराम राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. अब इस हादसे ने पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया है. राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिला चुके हैं. पूर्व विधायक राज कुमार राय ने संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है. राजद नेता ललन कुमार यादव शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. पीड़ितों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने फोन पर सीओ से बात कर तत्काल सहायता राशि दिलाने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version