Samastipur News:समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट बिक्री के आंकड़े में मुजफ्फरपुर जंक्शन टॉप पर रहा है. जबकि समस्तीपुर रेल मंडल से सिर्फ सहरसा जंक्शन को ही टॉप 10 में जगह मिली है. सहरसा जंक्शन इस टिकट वेंडिंग के माध्यम में आठवें स्थान पर रहा है. इस बाबत सोनपुर रेल मंडल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि सोनपुर मंडल में एटीवीएम टिकट बिक्री और स्मार्ट कार्ड पहल में सोनपुर मंडल स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन बिक्री को बढ़ावा देने में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला मंडल बनकर उभरा है. जिसने पूरे रेलवे जोन में नए मानक स्थापित किए हैं. सभी मंडलों में, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन ने प्रति टर्मिनल लेनदेन दर में प्रभावशाली वृद्धि के साथ सबसे अधिक एटीवीएम टिकट बिक्री दर्ज की है. स्मार्ट कार्ड अपनाने और डिजिटल टिकटिंग में मंडल की लगातार वृद्धि यात्री सेवाओं के आधुनिकीकरण में इसके अग्रणी प्रयासों को उजागर करती है.स्टेशनों ने प्रति टर्मिनल सबसे अधिक औसत टिकट बिक्री दर्ज की है, जो सोनपुर मंडल की पहल की सफलता को दर्शाता है.
संबंधित खबर
और खबरें