Samastipur News: जमीनी विवाद में 3 पर चाकू से हमला, लाठी-डंडे से मारपीट, एक की स्थिति नाजुक

Samastipur News: जिले के सरायरंजन थानाक्षेत्र के वरुणा रसलपुर गांव में दो कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

By Aniket Kumar | November 18, 2024 3:21 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर से जमीनी विवाद में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. दो कट्ठा जमीन विवाद को लेकर पति पत्नी और उसके बेटे को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों घायलों में बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जख्मी लोगों में बैजनाथ राय उनकी पत्नी मंजू देवी और बेटा आदर्श कुमार शामिल है. पूरा मामला समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर गांव का है.

बीच बचाव में आई पत्नी पर हमला

जख्मी बैजनाथ राय ने बताया कि गांव के ही रामप्रवेश सहनी, भोला सहनी से दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि मेरी खतियानी जमीन है, लेकिन वर्षों से उसपर उनलोगों का कब्जा चल रहा है. वे लोग हमेशा आकर जमीन खाली करने के लिए झगड़ा करते रहते हैं. शनिवार को सुबह करीब 11 बजे वे लोग एकबार फिर मारपीट किए. वहीं गांव वालों ने जब बीच बचाव किया तो मामला शांत हुआ. शनिवार शाम एक बार फिर वे लोग घर पर लाठी डंडों से हमला किये. बैजनाथ राय ने आगे बताया कि जब मेरी पत्नी बीच बचाव करने आगे आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. बीच बचाव करने जब बेटा पहुंचा तो उनलोगों ने उसपर चाकू से वार किया. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थानाध्यक्ष का बयान

मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि सरायरंजन से एक ही परिवार के तीन लोग चाकूबाजी और मारपीट की घटना में जख्मी हुए हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर अस्पताल की तरफ से दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज किया. पीड़ित के बयान को प्राथमिकी के लिए सरायरंजन थाना भेजा जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version