Samastipur News: शिक्षक की हत्या के विरोध में आक्रोशितों ने किया प्रदर्शन, बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग

Samastipur News: स्कूल से लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया। साथ ही पुलिस से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की।

By Aniket Kumar | November 6, 2024 12:56 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के हलई थानाक्षेत्र के दरबा चौर में स्कूल से लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में आज आक्रोशितों ने मदूदाबाद चौक के पास एनएच 122 बी पर शव रखकर सड़क जाम किया। सड़क जाम करने की वजह सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की है। स्थानीय पुलिस ने आकर लोगों को समझाया फिर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया। प्रदर्शन कर लोग इस घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 

स्कूल से लौट रहे शिक्षक को मारी गोली 

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि महापर्व छठ के बावजूद पुलिस व्यवस्था ठोस नहीं है। जिसकी वजह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं। लोगों के अनुसार, हलई थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में कई हत्या की वारदात हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन सजग नहीं हो रही। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि शिक्षक चितरंजन कुमार मोहिउद्दीन नगर के जोरपुरा प्लस टू स्कूल में शिक्षक थे। बीती देर शाम वह स्कूल से अपने गांव ताड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान वह दरबा चौर में केवल स्थान जाने वाली सड़क में मुड़े, जहां बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां रात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

लोगों ने किया सड़क जाम

पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लौटे लोगों ने आज सुबह अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मदूदाबाद चौक के पास एनएच को जाम कर दिया। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें नहीं तो इलाके में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version