Samastipur News: कक्षा 1 की छात्रा से 7वीं के छात्र ने की छेड़खानी, स्कूल वालों पर लापरवाही का आरोप

Samastipur News: कक्षा एक की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आय है। आरोप उसी स्कूल के कक्षा 7 के एक छात्र पर है। परिजन बच्ची को लेकर शिकायत के लिए महिला थाना पहुंचे हैं। स्कूल पर लापरवाही का भी आरोप है।

By Aniket Kumar | October 27, 2024 1:57 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कक्षा 1 की छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है। आश्चर्य की बात है कि यह गंदा काम 7वीं के छात्र ने की है। छेड़खानी का आरोप उसी स्कूल के छात्र का है। स्कूल के लोगों पर छात्रा के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही वे लोग कल्याणपुर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनलोगों को पहले अस्पताल जाने की सलाह दी। देर रात तक परिजन थाने में ही रहे और फिर वे घर लौट गए। शनिवार यानी बीते दिन परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें महिला थाने जाने की सलाह दी गई। पूरा मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाने के एक गांव का है। 

स्कूल वालों पर लापरवाही का आरोप

दरअसल, परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को छात्रा प्राइमरी स्कूल गई थी। बच्ची जब घर वापस आई तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। थाने जाने से पहले परिजन स्कूल भी गए थे, लेकिन स्कूल में मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। शिक्षकों ने कहा कि एक की बच्ची की जिम्मेदारी नहीं है, यहां 300 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। अब परिजन बच्ची को लेकर शिकायत के लिए महिला थाना पहुंचे हैं। 

झाड़ू के लिए सास-बहू की पिटाई

दूसरी तरफ बीते दिन जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां नई झाड़ू को लेकर पट्टीदारों ने सास-बहू की इतनी पिटाई कर दी कि एक की मौत हो गई। मारपीट में दोनों सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान बहू की मौत हो गई। सास की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला जिले के पटोरी थानाक्षेत्र के चांदपुर धमौन गांव का है। घटना के बाद दोनों महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने की वजह से दोनों को पटना रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान बहू कविता देवी की मौत हो गई।

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version