पड़ोसियों ने जमीन को अपना बताया
हमले में जख्मी विजयकांत ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने घर के बगल की जमीन की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी राम चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, भरत चौधरी और शत्रुघ्न चौधरी अचानक आ कर जमीन को अपनी बताने लगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आप जमीन की सफाई क्यों सफाई कर रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया और फिर चारों ने मिलकर बुजुर्ग की पिटाई शुरू कर दी.
आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को कराया भर्ती
इसी दौरान राम चौधरी ने फरसा से बुजुर्ग के सिर पर वार कर दिया. इससे वह लहू लुहान हो गए. हल्ला होने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तत्काल जख्मी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बिहार क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए: क्लिक करें
थानाध्यक्ष का बयान
घटना को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण मारपीट की घटना सामने आई है. मामले में जख्मी विजयकांत चौधरी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें राम चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, भरत चौधरी एवं शत्रुघ्न चौधरी को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि पड़ोसियों ने बुजुर्ग पर फरसा से वार कर जख्मी कर दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ALSO READ: Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश की कैबिनेट मीटिंग आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर