Samastipur News: दूसरे लड़के से हुई शादी, तो नौवें दिन प्रेमिका को ले भागा प्रेमी, मां से कहा जो करना है कर लो
Samastipur News: लड़की के मां ने यह आरोप लगाया है कि नौ दिन पहले ही उसने अपनी बेटी की शादी की थी. जिसके बाद अब हथियार के बल पर उसकी बेटी का अपहरण उसके प्रेमी ने कर लिया है. लड़की के साथ ही उसका प्रेमी उसके सारे गहने भी ले गया है.
By Harshit Kumar | May 6, 2025 8:27 PM
Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर से प्रेम-प्रसंग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नई नवेली दुल्हन को उसका प्रेमी लेकर फरार हो गया. यह मामला इसलिए हैरान कर देने वाला है, क्योंकि लड़की की नौ दिन पहले ही शादी हुई थी. इस घटना के बाद दुल्हन की मां ने स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस लड़की की मां द्वारा किये गये शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
हथियार के बल पर हुआ है लड़की का अपहरण
जिस नई नवेली दुल्हन को लेकर उसका प्रेमी फरार हुआ है, उस लड़की की मां ने यह आरोप लगाया है कि हथियार के बल पर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. उसकी बेटी को उसके ही प्रेमी ने गायब किया है. इसके बाद लड़की की मां ने स्थानीय थाना में आरोपी प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है.
प्रेमी से नहीं हुई शादी, तो ले भागा
लड़की की मां ने यह आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को शादी के नौ दिन के बाद ही घर से गायब कर दिया गया. जब आरोपी से बात की, तो उसने कहा कि उसकी प्रेमिका की शादी उससे नहीं हुई , इसलिए उसे ले आया हूं. इसके अलावा अपराधी ने लड़की की मां को कहा कि जो करना है कर लो.
नौ दिन पहले ही हुई थी शादी
लड़की के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गायब हुई दुल्हन की शादी नौ दिन पहले ही हुई थी. अब अचानक से लड़की का प्रेमी हथियार के बल उसे लेकर फरार हो गया है. लड़की के साथ ही उसका प्रेमी उसके सारे गहने भी ले गया है.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .