Samastipur News: कोचिंग जा रही छात्रा को मनचलों ने मारा चाकू, संचालक से की थी शिकायत
Samastipur News: जिले में कोचिंग जा रही छात्रा पर मनचले ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
By Aniket Kumar | November 5, 2024 12:40 PM
Samastipur News: समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र के विरौली चौक के एक ढाबा के पास सोमवार शाम कोचिंग जाते समय एक छात्रा को मनचले ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। छात्रा की पहचान बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के टारा बरियारपुर की अशोक कुमार की बेटी स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है। वह अपने मामा के घर मोरसंड गांव में रहकर पढ़ाई करती थी। बता दें, छात्रा के पंजरे में चाकू लगी है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन मनचलों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में लिया गया छात्रा मोरसंड गांव का ही बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
घटना को लेकर जख्मी छात्रा के मामा ने बताया कि उनकी भांजी स्नेहा रोज की तरह शाम में कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान विरौली चौक के पास बाइक से पीछा कर मोरसंड गांव का ज्योतिराज और आशिफ नाम के दो युवकों ने उनकी भांजी को घेर लिया। इसके बाद चाकू से उसपर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों आरोपी फरार हो गए। जख्मी छात्रा के मामा ने आगे बताया कि दोनों आरोपी युवक उनकी भांजी के साथ ही कोचिंग में पढ़ता था। किसी बात को लेकर उनकी भांजी ने दोनों युवकों की शिकायत कोचिंग संचालक से की थी। इधर, दोनों कोचिंग छोड़ चुके थे। उसी बात का बदला लेने के लिए उनकी भांजी पर हमला किया।
सब इंस्पेक्टर का बयान
जख्मी छात्रा को लेकर सदर अस्पताल पहुंची सब इंस्पेक्टर श्रेहा कुमारी ने बताया कि जख्मी छात्रा का बयान लिया जा रहा है। आरोपी युवक ज्योति आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के पीछे की वजह की जांच की जा रही है।
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .