Samastipur News: झाड़ू को लेकर सास-बहू की पिटाई, एक की मौत
Samastipur News: नई झाड़ू के लिए पट्टीदारों ने मिलकर सास-बहू की जमकर पिटाई कर दी। जिससे बहू की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
By Aniket Kumar | October 26, 2024 2:14 PM
Samastipur News: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नई झाड़ू को लेकर पट्टीदारों ने सास-बहू की इतनी पिटाई कर दी कि एक की मौत हो गई। मारपीट में दोनों सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान बहू की मौत हो गई। सास की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला जिले के पटोरी थानाक्षेत्र के चांदपुर धमौन गांव का है। घटना के बाद दोनों महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थिति गंभीर होने की वजह से दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है। यहां इलाज के दौरान बहू कविता देवी की मौत हो गई।
परिजनों ने दी घटना की जानकारी
घटना की पूरी जानकारी परिजनों ने दी है। परिजन ने बताया कि मनीष कुमार की मां मानती देवी शुक्रवार की शाम नई झाड़ू खरीदकर लाई और उसे आंगन में रख दिया। इसी बीच किसी ने उनकी नई झाड़ू को गायब कर उसकी जगह पुरानी झाड़ू रख दिया। ऐसा देखकर मानती देवी ने गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद उनके पट्टीदार ने उन्हें लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया। सास को मार खाता देख बीच बचाव करने आई उनकी बहू कविता देवी की भी पट्टीदारों ने पिटाई कर दी। मारपीट में दोनों सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। देर रात परिजनों ने दोनों को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान आज सुबह बहू की मौत हो गई।
डीएसपी का बयान
मामले को लेकर पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जुलूम राम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मारपीट के पीछे की वजह नई झाड़ू की जगह पुरानी झाड़ू रख देना बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कई अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी का बयान
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .