आज सुबह बरामद हुआ शव
मृतका का बेटा मोहम्मद महताब आलम ने बताया कि गुरुवार शाम पारिवारिक कलह से परेशान होकर मां घर से गुस्से में निकली थी. पहले लगा कि जब गुस्सा शांत हो जाएगा तो कुछ देर बाद मां वापस आ जाएगी, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि मां बूढ़ी गंडक नदी में कूद गई है. मौके पर पहुंचे तो मां का कुछ भी पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की मदद से शव की तलाशी शुरू की गई. मगरदही पुल के पास मां का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा है.
इंस्पेक्टर का बयान
नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि मगरदही पुल से एक महिला ने कूद कर जान दी है. एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया. उसके बाद आज सुबह उनकी मदद से महिला का शव बरामद हुआ है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
मेडिकल बोर्ड में 3 डॉक्टर थे शामिल
इधर जिले के मुसरीघरारी थाने की 112 नंबर पर तैनात सिपाही चांदनी कुमारी सुसाइड केस में सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें 3 डॉक्टर थे. मेडिकल बोर्ड में डीएस डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. विनायक और डॉ. एनके चौधरी शामिल रहे. डॉक्टरों का मानना है कि सिपाही की मौत फंदे के कारण दम घुटने से हुई है. सिपाही के गले पर भी दुपट्टे से फंदा लगाए जाने का निशान है. गले की हड्डी टूटी हुई नहीं थी, जिससे यह मामला आत्महत्या का लगता है.