Ramzan news from Samastipur:किसानों की खुशहाली से होगा सरायरंजन का विकास

सरायरंजन बचाओ पदयात्रा के दौरान कुणाल कुमार ने सोमवार को ईद की सेवई मुस्लिम भाइयों के साथ खाया.

By PREM KUMAR | March 31, 2025 10:41 PM
feature

विद्यापतिनगर : सरायरंजन बचाओ पदयात्रा के दौरान कुणाल कुमार ने सोमवार को ईद की सेवई मुस्लिम भाइयों के साथ खाया. इस क्रम में गले मिल कर मुबारकबाद दी. कहा देश में गंगा-जमुनी तहजीब कायम रहेगी. बताया कि सरायरंजन विधानसभा में वे हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को पुनः गहरी पहचान दिलाने का काम करेंगे. पद यात्रा के छठे दिन उन्होंने कांचा, सोठगामा, बंगराहा, मानियारपुर में लोगों से मिलकर उनकी समस्या को जाना. श्री कुणाल ने बताया कि सरायरंजन बचाओ पदयात्रा का पहला चरण सोमवार को सम्पन्न हुआ है. इसमें विद्यापतिनगर के 14 पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की गयी है. दूसरे चरण में सरायरंजन प्रखंड में यह पद यात्रा की जानी है. उन्होंने बताया कि इस विधानसभा में किसान बदहाल हैं. किसानों की खुशहाली से ही सरायरंजन का विकास संभव है. कहा कि छह दिनों तक पदयात्रा से उन्होंने कई ज्वलंत समस्याओं को परखा है. जिनका निदान उनकी प्राथमिकता होगी. उनके यात्रा में लोग शामिल होकर उनका हौसला बढ़ाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version