Education news from Samastipur:एसबीआई ने साक्षी के घर पहुंच खोला बचत खाता

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा विभूतिपुर के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम के स्टेट टॉपर साक्षी के जोगिया स्थित घर पहुंचकर उसका बचत खाता खोला.

By PREM KUMAR | April 6, 2025 10:50 PM
feature

विभूतिपुर : भारतीय स्टेट बैंक की शाखा विभूतिपुर के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम के स्टेट टॉपर साक्षी के जोगिया स्थित घर पहुंचकर उसका बचत खाता खोला. इंटरमीडिएट की एनसीआरटी तथा लुसेंट की किताबों का सेट,मोमेंटो, कलम, डायरी, चादर आदि से सम्मानित किया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि दूर देहात की रहने वाली साक्षी ने अपने मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर बिहार में सर्वोच्च स्थान प्राप्त की है. उन्होंने अपने स्तर से हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद नरहन हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक मो. अमानुल्लाह ने कहा कि साक्षी कुमारी ने अपने विद्यालय सहित समस्तीपुर जिले का नाम रौशन किया है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी समिति सदस्य सह जेपीएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन के शिक्षक अरविन्द कुमार दास ने साक्षी की कुशाग्र बुद्धि और प्रतिभा की चर्चा करते हुए कहा कि साक्षी कुमारी बचपन से ही पढ़ने में काफी लगनशील थी. उन्होंने उसकी पढ़ाई में आने वाली चुनौतियों के लिए सभी तरह से सहायता करने की प्रतिबद्धता जतायी. मौके पर बैंककर्मी उदय कुमार पांडे, शिक्षक अनमोल कुमार, दिनेश चन्द्र, संजय पोद्दार, मो अयान, राकेश कुमार शर्मा आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version