Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में बिहार प्रतिभा खेल पहचान योजना ‘मशाल 2024”””” के तहत आगामी 24 अप्रैल से स्कूल स्तर पर खेलकूद गतिविधियां शुरू होंगी. इसमें सभी सरकारी स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम छात्र-छात्राओं में से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग बिहार सरकार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने पत्र भेज कर जिले के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. ‘मशाल 2024”””” कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी स्कूलों के खिलाड़ियों का पंजीयन आधिकारिक वेब पोर्टल पर करा लिया गया है. अब आगामी 24, 25 व 26 अप्रैल तक सभी सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इसके बाद संकुल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाना है. यहां बता दें कि जिले के एक हजार से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राएं उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे. मशाल 2024 में करीब पांच माह बाद फिर से गतिविधियां शुरू होगी. दिसंबर 2024 में ही इसको लेकर खिलाड़ियों का निबंधन किया गया था और जनवरी 2025 में खेलकूद गतिविधियां आयोजित होनी थी. लेकिन ठंड व परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें