Education news from Samastipur:स्कूली छात्रों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई

उच्च विद्यालय रूपौली में विभागीय निर्देशानुसार के आलोक में बाल-विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया.

By PREM KUMAR | April 30, 2025 10:59 PM

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : उच्च विद्यालय रूपौली में विभागीय निर्देशानुसार के आलोक में बाल-विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इसमें छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के रोकथाम की शपथ दिलाई गई. वरिष्ठ अध्यापक रणजीत कुमार ने बताया कि बाल-विवाह के खिलाफ एकजुट होकर समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लेने का समय आ गया है. बाल विवाह कानूनी अपराध है और इससे बच्चों का मानसिक, शारीरिक और शैक्षणिक विकास प्रभावित होता है. बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. बच्चों के भविष्य को देखते हुए परिजनों से कहा गया कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजकर शिक्षा के लिए प्रेरित करें. जब तक लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष न हो, विवाह नहीं करना है. मौके पर एचएम मनु कुमार, पूनम कुमारी, गौतम कुमार, डॉ पुष्पा रानी, विभा कुमारी, मीतू रानी, भारती कुमारी, मनोज रस्तोगी, अमरजीत गौरव, देव कुमार,वीरेंद्र तिवारी,निवास कुमार,महेश कुमार,मीता कुमारी,अर्चना शर्मा, रेणु कुमारी, अतिया प्रवीण, फिरोज अंसारी, वसंत ठाकुर आदि शिक्षक मौजूद थे. इधर, शहर के आरएसबी इंटर स्कूल में डा. ललित कुमार घोष ने बच्चों को बताया कि बाल विवाह आज भी समाज में व्याप्त एक गंभीर समस्या है, जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य को गहरा आघात पहुंचाती है. इसे समाप्त करने के लिए सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article