Samastipur News:छात्रों में गुणात्मक सुधार के लिए स्कूलों का होगा अनुश्रवण

ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के साथ ही डायट व पीटीईसी के शिक्षक विद्यालयों में पहुंच शिक्षा की गुणवत्ता व विद्यार्थियों में गुणात्मक सुधार का आकलन करेंगे

By Ankur kumar | June 24, 2025 6:24 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्रों में गुणात्मक सुधार को लेकर विद्यालयों में अनुश्रवण होगा. ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के साथ ही डायट व पीटीईसी के शिक्षक विद्यालयों में पहुंच शिक्षा की गुणवत्ता व विद्यार्थियों में गुणात्मक सुधार का आकलन करेंगे. डायट व पीटीईसी के शिक्षकों को प्रत्येक माह पांच-पांच विद्यालयों के अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गई है. जिसे लेकर राज्य शिक्षा शोध एंव प्रशिक्षण परिषद की ओर से डायट व पीटीईसी के प्राचार्य को निर्देश दिये गये हैं. कहा गया है कि जिले में कार्यरत शिक्षकों का सेवाकालीन आवासीय प्रशिक्षण नियमित चल रहा है. प्रशिक्षण का मकसद शिक्षकों द्वारा विद्यालय की शिक्षण संस्कृति में बदलाव के लिए सार्थक प्रयास करना है. ऐसे में प्रशिक्षित शिक्षकों के शिक्षण की प्रभावशीलता का अवलोकन करने व विद्यार्थियों में सीखने के स्तर का आंकलन व सेवाकालीन प्रशिक्षण की सार्थकता के सन्दर्भ में विद्यालय का अनुश्रवण करना आवश्यक है. अनुश्रवण व्यवस्था को सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, आधारभूत संरचना, शैक्षणिक, पाठ्य सामग्री, गतिविधियों व वर्ग संचालन का भी सघन अनुश्रवण करने की आवश्यकता है. जिसे देखते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालयों में अनुश्रवण किया जाना है. पत्र में कहा गया है कि डायट व पीटीईसी में शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण का अनुश्रवण कार्य भी संचालित है. लेकिन, प्रशिक्षण और अनुश्रवण से निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती है. प्रशिक्षण के बाद उसके अनुप्रयोग के समय इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर विद्यालयों में शिक्षकों को नियमित कोशिश करने की आवश्यकता है. विद्यालय में शैक्षणिक कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए अध्यापक शिक्षा संस्थान के सभी व्याख्याता (प्रभारी प्राचार्य सहित) सभी को विद्यालयों का अनुश्रवण करना है. विद्यालय अनुश्रवण की व्यवस्था को और सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति व आधारभूत संरचना के साथ-साथ ही शैक्षणिक वातावरण व वर्ग संचालन का भी सघन अनुश्रवण किया जायेगा. माह में पांच विद्यालयों का निरीक्षण डायट व पीटीईसी के व्याख्याता को निर्देशित किया गया है. अनुश्रवणकर्ता अपने पांच विद्यालयों में एक उच्च विद्यालय, एम मध्य विद्यालय व तीन प्राथमिक विद्यालयों का अनुश्रवण करेंगे. व्याख्याता विद्यालय अनुश्रवण का कार्य सप्ताह में किसी एक दिन करेंगे. साथ ही उन्हें इस बात का ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है कि शिक्षण संस्थानों में चल रहे प्रशिक्षण अनुश्रवण कार्य से प्रभावित न हो. अनुश्रवणकर्ता को निर्देश दिया गया है कि वे अनुश्रवण के दौरान अध्यापक शिक्षा संस्थान में उपलब्ध वाहन का उपयोग कर सकते हैं. वही जिन शिक्षण संस्थानों के पास वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं है उन्हें अविलंब वाहन रखने का निर्देश दिया गया है. अनुश्रवणकर्ता व्याख्याता को प्रत्येक अवलोकन व सुधार के लिए किए गए उपायों के प्रतिवेदन की मूल प्रति संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजना होगा. साथ ही उसकी सॉफ्ट प्रति (पीडीएफ फाइल) एससीईआरटी को भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version