Samastipur News:विज्ञान आधुनिक जनजीवन की सुख सुविधा का आधार

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में विज्ञान सप्ताह का शुभारंभ किया गया.

By Ankur kumar | July 30, 2025 6:19 PM
an image

Samastipur News:रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में विज्ञान सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने विज्ञान को आधुनिक जनजीवन के लिए सुख सुविधा का आधार बताया. जिसके गहन अध्ययन और शोध के लिए भैया- बहनों को आगे आने का आह्वान किया. विषय प्रवेश विद्यालय विज्ञान प्रमुख आचार्य शत्रुघ्न कुमार सिंह ने कराया. मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय के जन्मदिवस को प्रति वर्ष विज्ञान सप्ताह के रुप में मनाया जाता है. इसमें प्रयोगाधारित शिक्षण, क्विज, वैज्ञानिकों के जीवनचरित, वृक्षारोपण आदि पर बल दिया जाता है. कक्षा सप्तम ए के भैया आकर्ष राज ने मानव हृदय का स्वनिर्मित माॅडल प्रस्तुत किया. जीव विज्ञान आचार्या प्रतिभा कुमारी ने मानव शरीर में हृदय के द्वारा रक्त परिसंचरण की क्रिया पर प्रकाश डाला. संचालन संगणक आचार्य मनोज कुमार ने किया. मौके पर बाल संसद के प्रधानमंत्री आर्यन कुमार, आचार्य घनश्याम मिश्र, आचार्या प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version