Samastipur News:204 स्कूलों में बनेगी एकीकृत विज्ञान गणित प्रयोगशाला

गणित और विज्ञान में एक ठोस आधार स्थापित करना युवा शिक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है. छात्रों को इन विषयों की खोज करने में जो आनंद मिलता है और महारत हासिल करके आत्मविश्वास मिलता है,

By ABHAY KUMAR | June 15, 2025 6:34 PM
feature

Samastipur News:

– बच्चों की बढ़ेगी व्यावहारिक समझ

50 से अधिक उपकरण एक जगह ही बच्चों को मिलेंगे

इनसेट::::::::::::::::::::::::::::::

प्रखंडवार चयनित विद्यालयों की संख्या

वारिसनगर प्रखंड के बीटी इंटर स्कूल किशनपुर सहित 7, विद्यापतिनगर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कांचा सहित 10, उजियारपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय हसौली कोठी सहित 13, ताजपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय ताजपुर सहित 7, सिंघिया प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय लगमा सहित 8, शिवाजीनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्लीपुर सहित 9, सरायरंजन प्रखंड के उच्च विद्यालय रुपौली सहित 15, समस्तीपुर प्रखंड के आरएसबी इंटर स्कूल सहित 11, रोसड़ा प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा सहित 12, पूसा प्रखंड के प्लस टू किसान उच्च विद्यालय मोरसंड सहित 7, पटोरी प्रखंड के उच्च विद्यालय धमौन सहित 4 विद्यालयों को उक्त योजना के तहत छात्रहित में चिन्हित किया गया है. इसी तरह मोरवा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय निकसपुर सहित 9, मोहिउद्दीननगर प्रखंड के उच्च विद्यालय मोहिउद्दीननगर सहित 12, मोहनपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर सहित 5, खानपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय हासोपुर सहित 9, कल्याणपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय कल्याणपुर सहित 13, हसनपुर प्रखंड के बीएस उच्च विद्यालय आतापुर नकुनी सहित 10, दलसिंहसराय प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय सहित 13, बिथान प्रखंड के एसएस हाई स्कूल सखवा सहित 8, विभूतिपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय राघोपुर सहित 20 विद्यालय का चयन किया गया है.

इनबॉक्स

इन प्रयोगशालाओं में छात्र-छात्राओं को विज्ञान और गणित विषयों को प्रयोग के जरिए समझने की सुविधा मिलेगी. एक ही प्रयोगशाला में दोनों विषयों के उपकरण उपलब्ध रहेंगे. इससे बच्चों की व्यावहारिक समझ बढ़ेगी और उनके संशय दूर होंगे. बच्चों को व्यावहारिक अनुभव मिलेगा. वे नवाचार कर सकेंगे.

डीपीओ एसएसए, समस्तीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version