Samastipur News:एसडीएम ने कर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पढ़ाया पाठ

रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर को गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

By ABHAY KUMAR | June 29, 2025 6:37 PM
an image

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती के बीआरसी सभागार व मोहनपुर प्रखंड के सभागार में रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर को गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता एसडीएम विकास पांडेय ने की. इस दौरान एसडीएम ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षुओं की गहन जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 1987 के पूर्व मतदाताओं को 11 में से कोई एक प्रमाण पत्र, 1 जुलाई से 2 दिसंबर 2004 तक के बीच के मतदाताओं को दो प्रमाण पत्र एवं 2004 के बाद से तीन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी. कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम तय है. इस सिलसिले में सभी बीएलओ घर-घर जाकर सभी मौजूद मतदाताओं को इन्यूमेरेशन फार्म वितरित करेंगे. एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होना चाहिए. एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करना है. दावे और आपत्तियां एक अगस्त से एक सितंबर तक लिए जायेंगे. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन तीस सितंबर को किया जायेगा. उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहने और आयोग के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. इस मौके पर बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, कृष्णा झा, कुमुद रंजन, सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी, भाग्यश्री, सीडीपीओ वर्तिका सुमन, मीरा कुमारी, सहकारिता पदाधिकारी गौरव कुमार, संदीप कुमार, उत्तम कुमार, बबलू पासवान, विकेश कुमार, मो. हसीब मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version